देश में कोरोना वायरस की एक और लहर जारी है. ये काफी तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 714 मौतें हुई हैं. इस साल पहली बार आंकड़ें इतने ऊपर गए हैं.
अब कई राज्यों से काफी नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र इसमें सबसे आगे है. शुक्रवार को यहां कोविड 19 के 47,827 नए मामले दर्ज किए गए जो राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर मौजूदा स्थिति बनी रही तो मैं लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं सकता.
देश में कोरोना वायरस के 89,129 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 714 मौतें भी हुई हैं. इस दौरान 44,202 लोग ठीक हुए हैं. कुल मामले बढ़कर 1,23,92,260 हो गए हैं. अभी तक कुल 1,15,69,241 रोगी ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के 6,58,909 सक्रिय मामले हैं. मौत का आंकड़ा 1,64,110 हो गया है.
देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 7,30,54,295 खुराकें दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 30,93,795 टीके लगाए गए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 70,27,500 टीके लगाए गए हैं. वहीं गुजरात में 65,78,274 और उत्तर प्रदेश में 64,28,073 टीके लग चुके हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना वायरस के 24,69,59,192 टेस्ट किए गए हैं. 2 अप्रैल को कुल 10,46,605 नमूनों का परीक्षण किया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
