आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने एफडी (FD) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई ब्याज दरें 18 मार्च से प्रभावी हो गई हैं। बैंक अपने ग्राहकों से विभिन्न तरह की एफडी स्कीम्स की पेशकश करता है। हालिया बदलाव के बाद आईडीबीआई बैंक में 7 दिन से 20 साल की मैच्योरिटी अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दरें 2.9 से 5.1 फीसद की रेंज में आ गई है। आईडीबीआई बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी पर विशेष ब्याज दर की भी पेशकश करता है। सीनियर सिटीजंस के लिए आईडीबीआई बैंक की एफडी पर ब्याज दरें 3.4 से 5.6 फीसद की रेंज के बीच हैं।
सात से 14 दिन और 15 से 30 दिन में मैच्योर होने वाली जमा के लिए आईडीबीआई बैंक 2.9 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रहा है। इसके अलावा बैंक 31 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 3 फीसद, 46-90 दिन में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 3.25 फीसद और 91 दिन से 6 महीने में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 3.6 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। छह महीने से एक साल के भीतर मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 4.3 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रहा है।
एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5 फीसद ब्याज दर, एक साल से अधिक व दो साल से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.1 फीसद और दो साल से अधिक व तीन साल से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5.1 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक तीन साल से अधिक व पांच साल से कम की अवधि वाली एफडी पर भी 5.1 फीसद ब्याज दर ही दे रहा है। आईडीबीआई बैंक में 5 साल में मैच्योर होने वाले सावधि जमा पर 5.1 फीसद ब्याज दर मिल रही है।
इसके अलावा आईडीबीआई बैंक एक साल से 10 साल के भीतर मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.1 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं, 10 साल से 20 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 4.8 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रहा है।