जानिए आज के पेट्रोल और डीजल के दाम क्या चल रहे है

देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में पिछले तीन महीनों के दौरान हुई वृद्धि के लिए तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड कीमतों का हवाला देती हैं। लेकिन अब कच्चे तेल के दाम गिर रहे हैं, मगर कंपनियां घरेलू उपभोक्ताओं तक राहत नहीं पहुंचा रही हैं। आम जनता के लिए गनीमत सिर्फ इतनी है कि पछले 21 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। वैसे, पिछले एक सप्ताह में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 64 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। अकेले गुरुवार को इसकी कीमतों में छह फीसद की गिरावट आई है। हालांकि, शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा हुआ है।

तेल कंपनियों ने 27 फरवरी को अंतिम बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे। अभी दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा कीमत 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है। माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेल कंपनियां कीमत बढ़ाने से गुरेज कर रही थीं। शुक्रवार को क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 61.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था, जबकि ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 64.55 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। आइए देश में पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमतें जानते हैं।

मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, यहां डीजल का भाव 88.60 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। चेन्नई की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 93.11 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। पटना की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल का भाव 93.48 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल शनिवार को 89.31 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में शनिवार को पेट्रोल 87.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 91.35 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com