एलन मस्क की इंटरनेट कंपनी Starlink इंटरनेट की प्री-बुकिंग 7300 रुपये में, 100 फीसदी रिफंडेबल

एलन मस्क का नाम तो आपने सुना ही होगा। हम उसी एलन मस्क की बात कर रहे हैं जो टेस्ला के सीईओ हैं और जिनके एक ट्वीट के बाद दूसरी कंपनियों की शेयर आसमान पर पहुंच जाते हैं। एलन मस्क अब भारत में रिलायंस जियो और अन्य टेलीकॉम को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं। एलन मस्क की कंपनी starlink जल्द भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने जा रही है और इसके लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Starlink इंटरनेट की सेवाएं SpaceX कंट्रोल करती है जो कि एक एयरोस्पेस कंपनी है। SpaceX की स्थापना 2002 में एलन मस्क ने की थी। भारत में इंटरनेट सेवा देने के लिए Starlink इंडिया की वेबसाइट लाइव हो गई है और बुकिंग चालू है।

रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट की सेवा 2022 की शुरुआत में हो सकती है, हालांकि कनेक्शन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। https://www.starlink.com/ पर जाकर आप प्री-बुक कर सकते हैं। स्टारलिंक इंटरनेट के लिए प्री-बुकिंग फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बंगलूरू के लिए हो रही है। बुकिंग के दौरान आपको लोकेशन की जानकारी भी मिल जाएगी।

Starlink इंटरनेट की प्री-बुकिंग के लिए 99 डॉलर यानी करीब 7,300 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे जो कि राउटर आदि के लिए होंगे। पेमेंट हो जाने के बाद आपकी लोकेशन पर बुकिंग कंफर्म हो जाएगी। बता दें कि यह सिक्योरिटी 100 फीसदी रिफंडेबल है यानी यदि बुकिंग के बाद आपका मन बदल जाता है तो आप इसे रद्द कर सकते हैं और पैसे वापस ले सकते हैं।

शुरुआत में बीटा टेस्टिंग के दौरान ग्राहकों को 50-150Mbps की स्पीड मिलेगी, हालांकि एलन मस्क ने कहा है टेस्टिंग पूरा होने के बाद 300Mbps तक की स्पीड दी जाएगी। मस्क ने यह भी कहा है कि Starlink के जरिए पूरी दुनिया में इंटरनेट देने की प्लानिंग है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com