* शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी, काली चिंटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती है।

* शनिवार कोतेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
* शनिवार को शुभ योग/शुभ चौघड़िया में शाम के वक्त अपनी लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूत नाप लें। फिर एक पत्ता बरगद का तोड़ें। उसे स्वच्छ जल से धोकर पोंछ लें। तब पत्ते पर अपनी कामना रूपी नापा हुआ लाल रेशमी सूत लपेट दें और पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं, कामनाओं की पूर्ति होती है सबसे महत्वपूर्ण आपका भाग्य चमकने लगेगा।
* शनिवार की रात में रक्त चंदन से अनार की कलम से ‘ॐ ह्वीं’ को भोजपत्र पर लिख कर बाद में नित्य पूजा करने से यश, धन, वैभव,विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal