देरी से चल रही हैं दिल्ली की कई ट्रेनें, आज बाधित रहेगी इन जगहों पर आवाजाही

दिल्ली आने वाले कई ट्रेनें देरी से चल रही है। इसकी जानकारी रेलवे विभाग की तरफ से दी गई है। रेलवे लिस्ट जारी करते हुए बताया कि कई ऐसी ट्रेनें हैं जो एक घंटे की देरी से चल रही हैं। दरअसल, उत्तर भारत में कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है।

ट्रेनें देरी से चलने के कारण रेल यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में समय लग रहा है। वहीं कोहरे का असर अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा है। 

देरी से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनें

  • हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-23 मिनट
  • जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस-15 मिनट
  • इस्लामपुर-नई दिल्ली त्योहार विशेष-54 मिनट
  • त्रिवेंद्रम सेंट्रल-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस-45 मिनट
  • देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस-15 मिनट
  • जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस-27 मिनट
  • योग नगरी ऋषिकेश-पुरी त्योहार विशेष-15 मिनट
  • बरेली-भुज त्योहार विशेष-15 मिनट
  • श्री गंगानगर-पुरानी दिल्ली त्योहर विशेष-29 मिनट
  • जयपुर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस-19 मिनट
  • पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नंदन कानन एक्सप्रेस-59 मिनट

आज बाधित रहेगी कई ट्रेनों की आवाजाही

वहीं, दिल्ली मंडल के घरौंडा-बजीदा जटां रेलवे स्टेशन के बीच पुल पर गार्डर लगाने के काम के लिए रविवार को चार घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से ट्रेनों की आवाजाही बाधित होगी। फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस अंबाला छावनी पर समाप्त होगी। इसी स्टेशन से यह ट्रेन वापसी दिशा में चलेगी। वहीं, नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस नई दिल्ली तक चलेगी और यहीं से नांदेड़ के लिए रवाना होगी।

खजुराहो-कुरूक्षेत्र एक्सप्रेस पानीपत स्टेशन से आगे नहीं जाएगी। वापसी में भी यह ट्रेन पानीपत से रवाना होगी। कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ देर के लिए रोकने का भी फैसला किया गया है जिससे गंतव्य पर पहुंचने में देरी होगी। अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस को अंबाला व कुरुक्षेत्र के बीच लगभग 30 मिनट तक रोककर चलाने का फैसला किया गया है। छह फरवरी को बांद्रा से चलने पश्चिम एक्सप्रेस दोपहर दो बजे रवाना होगी। नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली-पानीपत के बीच 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com