पंजाब के जलालाबाद में अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला हुआ है. हमले के दौरान कई राउंड गोलियां भी चलीं. अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे कांग्रेसियों का हाथ है. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त अकाली और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. हमले में ईंट पत्थर चलने की भी खबर है.
इस हमले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा “पंजाब में आज स्थिति इतनी खराब हो गई है कि Z प्लस सिक्योरिटी प्राप्त व्यक्ति पर हमला होता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. अमरिंदर सिंह के पास मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. पंजाब में गुंडा राज है, पंजाब को गैंगस्टर चला रहे हैं. ”
हरसिमरत कौर ने बॉर्डरों को पूरी तरह बंद करने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मैं इस सरकार पर हैरान हूं, उन्होंने बॉर्डर को को किले में तब्दील कर दिया है. बैरिकेड लगा दिया है और सड़कों पर कीलें लगा दी हैं. पुलिस भी डंडों के साथ तैनात है जैसे कि वह किसान नहीं बल्कि पाकिस्तानी हैं. वे आपके लोग, आपके किसान हैं. उनके साथ जिस तरह से बर्ताव किया जा रहा है वह शर्मनाक है.”
हमला किए जाने के बाद तीन अकाली दल के कार्यकर्ताओं को गोलियां लगने का पता चला है. यूथ अकाली दल चीफ रोमाना ने आरोप लगाया कि हमलावर कांग्रेस के एक विधायक के भाई के नेतृत्व में वहां मौजूद थे. उन्होंने जलालाबाद एसडीएम के कार्यालय पर हमला करने का आरोप लगाया.
रोमाना ने आरोप लगाया कि यह सुखबीर बादल पर हमला था, क्योंकि उनकी एसयूवी पर भी पथराव किया गया था. बकौल रोमाना “सुखबीर बादल ठीक हैं, हालांकि हमलावरों ने उनकी बुलेट-प्रूफ एसयूवी कार पर गोलियां चलाईं और पथराव किया.”