दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Sun Pharmaceutical Industries ने दिसंबर, 2020 तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ में दोगुने से ज्यादा वृद्धि की सूचना शुक्रवार को दी। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दवा बनाने वाली कंपनी का शुद्ध लाभ 1,852.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2019 में 913.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। अधिकतर बाजारों में ठोस बिक्री से दिसंबर तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में यह उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।