भारत और चीन के बीच दो महीने से अधिक चले उच्च स्तरीय सैन्य संवाद के बाद नौवें दौर की कॉर्प्स कमांडर स्तरीय अगली बातचीत रविवार को दोबारा शुरू होगी. बैठक का लक्ष्य पूर्वी लद्दाख में नौ महीनों से जारी तनाव का समाधान निकालना है.
एक अधिकारी ने सूचना दी कि यह उच्च स्तरीय बैठक रविवार को होगी.सूत्रों ने कहा कि बैठक के लिए रूपरेखा और भारत के पक्ष पर काम किया जा रहा है. इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं.पिछली कुछ बैठकों की तरह विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी इस बैठक का हिस्सा होंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि यह बैठक चुशूल सेक्टर के सामने चीन की तरफ मोल्डो में होगी. दोनों पक्षों के बीच आखिरी सैन्य बैठक छह नवंबर को हुई थी.
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव अब नौवें महीने में प्रवेश कर गया है. दोनों देशों ने सीमाओं पर भारी संख्या में सैन्य बल, तोपों और हथियारों को तैनात किया है. सीमा पर कुछ इलाकों में तापमान शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे जा चुका है इसके बावजूद सैन्य बल की संख्या में कमी नहीं आई है. सर्दियों के दौरान सीमा पर शांति बनी रही लेकिन तनाव कम नहीं हुआ है.
दोनों देशों के बीच मई में पैंगोंग लेक पर तनाव पैदा हो गया था. 15 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों के जवानों के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे जबकि चीन ने कभी भी अपने मरने वाले जवानों की संख्या सार्वजनिक नहीं की.