अगर कोविशील्ड वैक्सीन लगाने के बाद सूजन या बुखार आए तो घबराएं नहीं। हरियाणा के पंचकूला में वैक्सीन को करीब 266 फ्रंटलाइन वर्करों पर लगाने के बाद ऐसा परिणाम सामने आया है। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि वैक्सीन लगने के बाद ऐसा होना लाजिमी है। सूजन या बुखार वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं है।

पंचकूला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 266 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। अब तक करीब 20 मामलों में कंपकंपी के बाद बुखार आया है। कुछ लोगों को वैक्सीन लगाने के स्थान पर सूजन आई है।
पंचकूला की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद करीब 20 ऐसे मामले आए हैं। इसमें शुरुआत में हल्का बुखार महसूस किया गया, वह भी शनिवार की शाम को। इसके बाद रविवार को बुखार ठीक हो गया। वहीं दूसरी ओर कुछ को वैक्सीन लगने वाले स्थान पर दर्द महसूस हुआ। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद ऐेसा होना सामान्य है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal