टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के घर एक नए मेहमान ने दस्तक दे दी है। पितृत्व अवकाश लेकर ऑस्ट्रेलिया छोड़ भारत लौटे विराट ने सोमवार को बताया कि उनके घर बेटी का जन्म हुआ है।

कप्तान कोहली ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है।
हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी सी प्राइवेसी चाहिए होगी।’
याद हो कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के एक गांव में शादी की थी। आलीशान रिजॉर्ट में केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। बाद में दिल्ली और मुंबई में दो ग्रैंड रिस्पेशन दिए गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal