भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान में रोड शो किया। नड्डा के बर्द्धमान शहर में वीरहाटा घड़ी टावर से कर्जन गेट तक रोड शो के दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। तकरीबन 750 मीटर दूरी का रोड शो चार बजे शुरू हुआ। रोड के किनारे काफी संख्या में समर्थक तैनात थे व पूरा इलाका भाजपा के झंडा से पटा हुआ था।
इससे पहले नड्डा ने बर्द्धमान के कटवा राधा गोविंद मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद जगदानंदपुर गांव में सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो व मुख्यमंत्री पर हमला बोला।
उन्होंने भारत माता की जय ध्वनि से सभा का संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि मुझे आज यहां आकर अत्यंत खुशी हो रही है।
इस ऐतिहासिक भूमि पर जहां स्वामी विवेकानंद का कर्म भूमि के रूप में उनका लालन पालन हुआ। जहां गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस, अरविंद ने अपने कार्य से दिशा दी।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिन्होंने देश में नई चिंगारी के साथ एक देश, एक निशान, एक विधान के लिए बलिदान दिया। ऐसे कर्म भूमि को नमन करता हूंं।