प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है।

यह उच्च स्तरीय समिति 23 जनवरी 2021 से शुरू होने वाली एक साल की लंबी स्मृति के लिए तैयार की गई गतिविधियों का फैसला करेगी। संस्कृति मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती भी आ रही है. राज्य की ममता सरकार ने इसके मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है. कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी ने अपने भाषणों में इस बात का जिक्र भी किया था. आज पीएम मोदी ने भी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर ट्वीट किया है. खास बात यह है कि इसी बात को लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट बंगाली में भी किया है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस साल केंद्र सरकार भी बोस की जयंती को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बहादुरी सर्वविदित है. एक विद्वान, सैनिक और राजनेता की उत्कृष्टता, हम जल्द ही उनके 125 वें जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे. इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है. आइए, इस खास मौके को भव्य तरीके से पेश करते हैं!”
बता दें कि केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया है. यह उच्च स्तरीय समिति 23 जनवरी, 2021 से शुरू होने वाले एक वर्ष के स्मरणोत्सव के लिए गतिविधियों पर निर्णय करेगी.
जानकारी के मुताबिक इस समिति के सदस्यों में विशेषज्ञ, इतिहासकार, लेखक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्य और साथ ही आजाद हिंद फौज और आईएनए से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे. यह समिति दिल्ली, कोलकाता और नेताजी और आजाद हिंद फौज से जुड़े अन्य स्थानों, जो भारत के साथ-साथ विदेशों में भी है, की गतिविधियों का मार्गदर्शन करेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal