समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जहां कोरोना वैक्सीन लगवाने से इन्कार किया है, वहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कोरोना वैक्सीन के भारत में आगमन को सराहा है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने स्वदेशी वैक्सीन की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई भी दी है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा बसपा प्रमुख मायावती ने देश में कोरोना वैक्सीन का स्वागत किया है। इसको लेकर मायावती ने रविवार को एक ट्वीट भी किया है। मायावती ने लिखा है कि अति-घातक कोरोना वायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई।