शीत लहर का कहर : पंजाब के शहर लुधियाना में तापमान 2.1 डिग्री पंहुचा

उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से शीत लहर की चपेट में हैं. क्रिसमस की शाम को पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क (Dry) होने की संभावना है. वहीं उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड (Cold) और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. 25 दिसंबर को क्रिसमस को दिन में धूप के साथ मौसम शुष्क रहेगा, वहीं रात के तापमान *Night Temperature) में मामूली बदलाव हो सकता है.

पिछले चौबीस घंटे में पंजाब के मालवा और हरियाणा के उत्तरी हिस्से में सबसे ज्यादा ठंड (Cold) रही. फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, लुधियाना, करनाल, हिसार और कुरुक्षेत्र में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान (Temperature) के साथ ठंड बढ़ रही है.

पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में तापमान करीब 2.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, यह मौसम का अबतक का सबसे कम तापमान है. लुधियाना में अमृतसर के मुकाबले ज्यादा सर्दी है. अमृतसर में तापमान 4.1 डिग्री, वहीं जालंधर में 4.0 डिग्री दर्ज किया गया है.

26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मुख्य रूप से पहाड़ी इलाके प्रभावित हो सकते हैं. यह मौसम प्रणाली के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली में चक्रवाती सर्कुलेशन हो सकता है, जो 28 दिसंबर तक बने रहने और धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

26 और 27 दिसंबर को हलके बादल छाए रहेंगे. जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी. इस दौरान कई जगहों पर घना कोहरा रहने की संभावना है, वहीं धूप भी सीमित ही रहेगी. नए साल से पहले इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना जताई जा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com