पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा के 80,000 छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। यह जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अगस्त में राज्य स्तर पर 92 करोड़ की लागत वाली ‘पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम’ का आगाज किया था। मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप में 12वीं कक्षा के छह विद्यार्थियों को स्मार्टफोन सौंपे।
इसके साथ ही राज्य भर में 26 विभिन्न स्थानों पर मंत्रियों, विधायकों और अन्य अधिकारियों ने स्कीम की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांटे। इस स्कीम के आरंभ के तौर पर विभिन्न जिलों में प्रत्येक मंत्री ने विद्यार्थियों को 20-20 फोन बांटे।
इस स्कीम के तहत 2017-18 के बजट में 100 करोड़ रुपये रखे गए थे और इसके पहले चरण में सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन मिल जाएंगे। इन विद्यार्थियों में 87,395 लड़के और 86,620 लड़कियां शामिल हैं, जिनमें बड़ी संख्या अन्य पिछड़ी श्रेणियों (ओबीसी) और अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित वर्ग से संबंधित हैं।
इस योजना के दायरे में आने वाले विद्यार्थियों में 36,555 लाभपात्री ओबीसी, 94832 एससी और 13 विद्यार्थी एसटी वर्ग से संबंधित हैं। बड़ी संख्या में विद्यार्थी ग्रामीण इलाकों से हैं, जिनकी संख्या 1,11,857 है और बाकी शहरों के सरकारी स्कूलों से संबंधित हैं।