अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस को शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। व्हाइट हाउस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पेंस और उनकी पत्नी केरन को सार्वजनिक तौर पर शुक्रवार को टीका लगाया जाएगा।

अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण से जुडे दो अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को अगले सप्ताह तक सार्वजनिक तौर पर टीका लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि सत्ता ग्रहण के पूर्व वह कोरोना वायरस का टीका लगवा सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal