किसान बिल पर हमारा रुख बहुत साफ है सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी : यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

यूपी के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को आगरा सर्किट हाउस में कहा कि कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाएगा। मोदी जी का रुख स्पष्ट है। वो कह चुके हैं कोई नया परिर्वतन देश में आगे बढ़ने के लिए करना पड़े तो हमें नए कदम उठाने पड़ेंगे।

कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, जिन लोगों ने आज किसानों को भ्रम में डाला है। जो समर्थन कर रहे हैं। वो लोग अपना घोषणा पत्र देखें। इन्होंने इसी कानून की मांग की थी जिसका आज विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा इस बिल पर हमारा रुख बहुत साफ है। सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी। पीएम मोदी बार-बार ये स्पष्ट कर चुके हैं।

बुधवार दोपहर एक बजे सर्किट हाउस में चिकित्सा मंत्री ने कोरोना की समीक्षा के लिए डीएम प्रभु एन सिंह, सीएमओ आरसी पांडेय व एसएन चिकित्सकों के साथ बैठक की।

मंत्री ने बताया कि आगरा में संक्रमण के हालात सुधर रहे हैं। यूपी में संक्रमण की दर, राष्ट्रीय दर से बहुत कम है। कोरोना को लेकर अभी सावधानी बरतना जरूरी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com