नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स की लॉन्चिंग करती रहती हैं। कंपनियों का मकसद ग्राहकों को खुश कर बिक्री को बढ़ाने होता है, जिससे आर्थिक पहिये को मजबूत किया जा सके। बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली रिलायंस जियो के पास अलग-अलग प्राइस कैटेगरी में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं।
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो ने कुछ दिनों पहले डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी के मुफ्त सब्सक्रिप्शन वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च किए थे। इनमें 401 रुपये वाला प्लान भी शामिल है। 401 रुपये वाले रिलायंस जियो रिचार्ज प्लान में हर दिन 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। यानी अगर आपका डेटा इस्तेमाल ज्यादा है तो आप इस प्लान को ले सकते हैं।
401 रुपये वाले जियो पैक में क्या खास
रिलायंस जियो के 401 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा 6 जीबी अतिरिक्त डेटा भी इस रिचार्ज पैक में ऑफर किया जाता है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। यानी कुल मिलाकर 90GB हाई-स्पीड डेटा इस रिचार्ज पैक में ग्राहक इस्तेमाल कर सकते हैं।
बात करें दूसरे बेनिफिट्स की तो जियो-टू-जियो अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स मिलते हैं। हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त हैं। जियो के इस प्लान में जियो ऐप्स की मेंबरशिप भी फ्री ऑफर की जाती है। जियो के इस रिचार्ज प्लान में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 399 रुपये वाली 1 साल की डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाता है। इसके अलावा कंपनी के पास 999 रुपये और 349 रुपये वाले रिचार्ज पैक भी हैं जो 3 जीबी डेटा हर दिन ऑफर करते हैं। इन पैक की वैलिडिटी क्रमशः 84 दिन और 28 दिन है।