समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सोमवार से प्रदेश के हर जिले में किसान यात्रा का आयोजन करेगी।
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों का समर्थन करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि ये कानून वापस लिए जाएं। अखिलेश यादव खुद कन्नौज मंडी से किसान बाजार तक मार्च करेंगे। अखिलेश यादव ने ये बातें भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्घांजलि देने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कही।
अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने देश के गरीब, पिछड़े और दलितों को राजनीतिक आजादी दी है और भाजपा इन आजादी को छीनना चाहती है।
देश लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के रास्ते पर ही आगे बढ़ सकता है। इनमें से एक भी मूल्य कमजोर हुआ तो देश का विकास रुक जाएगा।