यूपी में फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर बॉलीवुड कलाकार व निर्माता-निर्देशक उत्साहित हैं। इस संबंध में कलाकारों व फिल्म निर्माताओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना जारी है।
रविवार को अपहरण व गंगाजल जैसी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की और फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर चर्चा की।
झा ने कहा कि मनोरंजन जगत को लेकर प्रदेश में बन रहा माहौल उत्साहित करने वाला है। यह पूरे प्रदेश के लिए एक अवसर लेकर आएगा।
बता दें कि नोएडा में एक विश्वस्तरीय फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी खुद भी बेहद उत्साहित हैं। अभी हाल ही में उन्होंने मुंबई का दो दिवसीय दौरा किया था। जहां उन्होंने फिल्म कलाकारों से मुलाकात की थी।