भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ती नजर आ रही है. देश में कोरोना (Corona) के एक्टिव मामलों का ग्राफ एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा है. कोरोना के एक्टिव मामले साढ़े चार लाख के पार पहुंच गए हैं. जो इस महीने की शुरुआत में 4 लाख से नीचे पहुंच गए थे. केंद्र सरकार भी Covid-19 संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 31 दिसंबर तक के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टेस्टिंग भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे के दौरान अभी तक के सबसे ज्यादा 29 हजार RT-PCR टेस्ट किए गए. वहीं, 24 घंटों में करीब साढ़े 5 हजार नए मामले सामने आए और 91 मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में कोरोना मामलों की कुल संख्या 5.5 लाख के पार हो चुकी है.
दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 5,475 नए मामले सामने आए जबकि 91 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8,811 पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण की दर 8.65 प्रतिशत रही जो बुधवार को 8.49 प्रतिशत थी. राजधानी में कोरोना के कुल 5,51,262 पॉजिटिव मामलों में से अब तक 5,03,717 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal