राजधानी में कोरोना के मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन संक्रमित मरीज ठीक भी रिकॉर्ड स्तर पर स्वस्थ हो रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक माह में ही 1 लाख 71 हजार रोगियों ने संक्रमण को मात दी है। इससे दिल्ली की रिकवरी दर फिर से 90 फीसदी से ज्यादा हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 22 अक्तूबर से अबतक 171,069 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान रोजाना औसतन 5,703 मरीजों ने इस महामारी को हराया है, जो एक रिकॉर्ड है। इस दौरान करीब 85 फीसदी मरीज घर पर चल रहे इलाज से ही स्वस्थ हुए हैं। महज 15 फीसदी मरीजों को अस्पताल में उपचार की जरूरत पड़ी है। हालांकि इस दौरान मौत के आंकड़े बढ़े हैं, और 2263 लोगों की मौत भी हई है।
इस दौरान रोजाना औसतन 76 लोगों ने जान गंवाई है, जो जून में हुई मौतों से भी ज्यादा है। सरकार का कहना है कि गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू बेड की संख्या लगातार बढ़ाई दा रही है। मौत के मामलों में कमी लाने के लिए पर्याप्त कदम भी उठाए जा रहे हैं।
एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि जितने संक्रमित मिल रहे हैं। करीब उतने ही लोग ठीक भी हो रहे हैं। इसका बड़ा कारण है कि अधिकतक संक्रमितों में हल्के लक्षण हैं, लेकिन जो लोग पहले किसी बीमारी से पीड़ित हैं। साथ ही उनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है। उनके लिए इस मौसम में यह वायरस काफी घातक साबित हो रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal