कोरोना काल में टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज खेलनी के लिए पूरी तरह तैयार है। यूएई में आईपीएल के 13वें संस्करण के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स अब मिशन ऑस्ट्रेलिया पर है। ‘ब्लू ब्रिगेड’ की इस सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर यानी शुक्रवार से होने जा रही है। इस दौरान भारत पहले वन-डे फिर टी-20 और अंत में टेस्ट सीरीज खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत सिडनी वन-डे से होगी।
27 नवंबर: सिडनी में पहला वनडे (सुबह 9:10)
29 नवंबर: सिडनी में दूसरा वनडे (सुबह 9:10)
02 दिसंबर: कैनबरा में तीसरा वनडे (सुबह 9:10)
इसके बाद 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पर्थ, तीसरा मेलबर्न और आखिरी मैच अगले साल जनवरी में सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत वनडे सीरीज के साथ होगा।
04 दिसंबर: कैनबरा में पहला टी-20 (दोपहर 1:40)
06 दिसंबर: सिडनी में दूसरा टी-20 (दोपहर 1:40)
08 दिसंबर: सिडनी में तीसरा टी-20 (दोपहर 1:40)
17-21 दिसंबर: एडीलेड में पहला टेस्ट (सुबह 9:30) (डे-नाइट)
26-30 दिसंबर: मेलबर्न में दूसरा टेस्ट (सुबह 5:00)
03-07 जनवरी: सिडनी में तीसरा टेस्ट (सुबह 5:00)
15-19 जनवरी: ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट (सुबह 5:00)
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन
एकदिवसीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन
टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभम गिल, ऋधिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज