‘पाकिस्तान के ISI एजेंट सीता को रुबिया बनाने का षड्यंत्र रचते हैं : मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा

मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही लव जिहाद को लेकर कानून लाने वाली है। इसकी जानकारी मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाया जाएगा। यह गैर-जमानती अपराध होगा और इसमें पांच साल की सजा का प्रावधान होगा। इसे लेकर बुधवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पूछा कि हम कब तक सीता को रुबिया बनने देंगे?

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने कहा, ‘पाकिस्तान और आईएसआई एजेंट सीता को रुबिया में बदलने के लिए षड्यंत्र रचते हैं। हम कब तक सीता को रुबिया बनने देंगे, कब तक हम सीता को मरने देंगे? मुझे नरगिस और सुनील दत्त की तरह सच्चा प्यार दिखाओ। बताइए सुनील दत्त से कितनी नरगिस ने शादी की?’

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा, ‘मध्यप्रदेश ‘फ्रीडम ऑफ रिलिजन बिल, 2020′ को विधानसभा में पेश करने की तैयारी कर रहा है। यह पांच साल के कठोर कारावास का प्रावधान करेगा। हम यह भी प्रस्ताव कर रहे हैं कि ऐसे अपराधों को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध घोषित किया जाए।’

गृह मंत्री ने कहा, ‘आगामी विधानसभा सत्र अहम होने वाला है, क्योंकि राज्य सरकार लव जिहाद को लेकर धर्म स्वातंत्र्य कानून के लिए विधेयक पेश करेगी। विधेयक के कानून बनने के बाद आरोपी पर गैर जमानती धाराओं के तहत पांच साल की सजा दी जाएगी। लव जिहाद के अपराध में सहयोग करने वाले को भी मुख्य आरोपी की तरह सजा का प्रावधान होगा। इसके अलावा, शादी के लिए जबरन धर्मांतरण कराने वालों को भी सजा देने का प्रावधान किया जाएगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com