नितीश पर करेगे तीखे वार : आज सुबह 11 बजे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहार की सियासी पिच पर महागठबंधन ने बेशक एनडीए को कांटे की टक्कर दी हो लेकिन बाजी आखिरकार उसके हाथ से निकलकर एनडीए के पाले में चली ही गई।

243 विधानसभा वाले राज्य में एनडीए गठबंधन को बहुमत के लिए 125 सीटों की दरकार थी जो उसे हासिल हो गई है। मंगलवार देर रात चुनाव आयोग ने परिणामों की घोषणा की। इसमें एनडीए को बहुमत के लिए जरूरी सीटें मिल गई हैं।

वहीं महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। इसके अलावा आज सुबह 11 बजे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फेसबुक पर एक मीम शेयर किया है। जिसमें तेजस्वी यादव को रन आउट होते हुए दिखाया गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बिहार के चुनाव परिणामों पर कहा, ‘बिहार में बहार आई, एनडीए ने कमाल किया। बिहार और पूरे देश को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस तरह का भरोसा है- लोग देश की प्रगति चाहते हैं। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा की गई राजनीति को खारिज कर दिया है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com