छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1571 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,99,562 हो गई है। राज्य में शनिवार को 229 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 963 लोगों ने घरों में पृथकवास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 22 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1571 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 127, दुर्ग से 53, राजनांदगांव से 110, बालोद से 105, बेमेतरा से 38, कबीरधाम से 62, धमतरी से 53, बलौदाबाजार से 44, महासमुंद से 37, गरियाबंद से 38, बिलासपुर से 106, रायगढ़ से 90, कोरबा से 150, जांजगीर-चांपा से 178, मुंगेली से 39, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से तीन, सरगुजा से 34, कोरिया से 15, सूरजपुर से 38, बलरामपुर से 24, जशपुर से 21, बस्तर से 33, कोंडागांव से 69, दंतेवाड़ा से 33, सुकमा से छह, कांकेर से 33, नारायणपुर से छह, बीजापुर से 22 तथा अन्य राज्य से चार मरीज शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,99,562 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 1,73,872 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 23,256 मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य में वायरस से संक्रमित 2434 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 42,305 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 619 लोगों की मौत हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal