शाम काे रोका जाएगा प्रचार, पूर्व CM का मुरैना में राेड शाे, सिंधिया लेंगे 3 सभाएं

ग्वालियर-चंबल अंचल की तेरह सीटाें पर उपचुनाव हाेना है, इसके लिए तीन नवंबर काे मतदान हाेगा। रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थमने से पहले भाजपा और कांग्रेस दाेनाें ही दलाें ने पूरी ताकत झाेंक दी है। कांग्रेस प्रत्याशियाें के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ मुरैना में राेड शाे कर रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशियाें के समर्थन में राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा अंचल में सभाएं लेंगे।

रविवार काे शाम छह बजे के बाद राजनीतिक दल काेई भी सभा या राेड शाे नहीं कर सकेंगे। इसके बाद व्यक्तिगत प्रचार ही संभव हाे सकेगा। इसलिए दाेनाें ही दलाें का फाेकस है कि किसी भी तरह अधिक से अधिक विधानसभा क्षेत्राें में स्टार प्रचारकाें की सभाएं हाे सकें। ऐसे में सुबह से ही अंचल में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का अपने पुत्र नकुल नाथ के साथ कांग्रेस प्रत्याशियाें के समर्थन में मुरैना में राेड शाे जारी है। इसमें खुली जीप में सवार कमल नाथ लाेगाें काे अभिवादन करते हुए चल रहे हैं। इसके बाद वह ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में इंटक मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन काे संबाेधित करेंगे और पत्रकाराें से चर्चा करेंगे।

सिंधिया ले रहे सभाएं

राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया की मेहगांव के अमायन में आमसभा चल रही है। वे दाेपहर 12.30 बजे भांडेर विधानसभा क्षेत्र और दाेपहर दाे बजे करैरा विधानसभा क्षेत्र में सभा काे संबाेधित करेंगे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष लेंगे बैठकें

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा दाेपहर एक बजे दिमनी विधानसभा क्षेत्र में बैठक लेंगे, इसके बाद मुरैना में सामाजिक बैठक काे संबाेधित करेंगे। शाम चार बजे ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में काेट्श्वर मंडल द्वारा राय प्रगति गार्डन में आयाेजित सभा काे संबाेधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री का फाेकस अंबाह पर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर रविवार काे दाेपहर बारह बजे अंबाह में राेड शाे करेंगे। इसके बाद पाेरसा में भी राेड शाे हाेगा।

भाजयुमाे ने निकाली वाहन रैली

भारतीय जनता युवा माेर्चा ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गाेयल के समर्थन में वाहन रैली निकाली। यह रैली सुबह ग्यारह बजे महाराजा कॉम्पलेक्स डीडी नगर से शुरू हुई और बारादरी, थाटीपुर चाैराहा, कटाेराताल से हाेते हुए इंदरगंज पहुंचकर समाप्त हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com