बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को मतदान होने हैं। इसे लेकर नेताओं द्वारा जनसभा और संवाददाता सम्मलेन किया जा रहा है, ताकि लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा सके। इसी कड़ी में, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना में संवाददाता सम्मेलन किया। पासवान ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराबबंदी को लेकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने पूछा कि नीतीश के आगे भाजपा नेता नतमस्तक क्यों हैं?

चिराग ने कहा, ‘सात निश्चय’ घोटाला बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। चिंता तब और बढ़ जाती है जब सात निश्चय पार्ट-2 लाने की बात की जाती है, पहले ये तो बताइए कि सात निश्चय पार्ट-1 में जो वादें किए गए क्या आपने उन्हें पूरा किया?
लोजपा अध्यक्ष ने कहा, कुछ लोग शराबबंदी की बात करते हैं लेकिन फिर भी शराब हर जगह उपलब्ध है। सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि शराब की तस्करी हो रही है। लेकिन जब वह इन गतिविधियों के बारे में जानते हैं, तो वह इन्हें रोकने के लिए काम क्यों नहीं कर रहे हैं। जब उनसे इसके बारे में पूछा जाता है तो वह रक्षात्मक क्यों हो जाते हैं।
लोजपा अध्यक्ष ने कहा, भाजपा के नेता मुख्यमंत्री जी को लेकर इतने नतमस्तक क्यों हो रहे हैं? जो बात वो कह रहे हैं वो ठीक कह रहे हैं। उनको (नीतीश कुमार) सीट नहीं आएगी। उन्होंने कहा, इसमें कहीं कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए 10 नवंबर के बाद पुन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के साथ हाथ मिला सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal