नई दिल्ली. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की बेजोड़ गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को छोटे स्कोर पर रोकने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers) ने 39 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) प्लेऑफ में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दो चौके जड़कर एक और मुकाम हासिल कर लिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 84 रन बनाए, जो उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है. आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाकर अपनी सातवीं जीत दर्ज की. अब वह 14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. केकेआर ने भी 10 मैच खेले हैं लेकिन उसकी यह पांचवीं हार है. वह चौथे स्थान पर बना हुआ है.
IPL 2020: गजब! एक मैच में टूट गए मेडन ओवर फेंकने के 2 रिकॉर्ड-
इस मैच में विराट कोहली ने 17 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए. अपनी इस पारी में विराट ने दो चौके जड़े. इन दो चौकों को जड़ने के साथ ही विराट कोहली के आईपीएल में 500 चौके हो गए हैं. अब आईपीएल इतिहास में वह ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 500 या उससे अधिक चौके जड़े हैं. विराट ने 187 मैचों में यह कारनामा किया है.
चौके जड़ने के मामले में पहले नंबर पर शिखर धवन
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में शिखर धवन पहले नंबर पर हैं. शिखर ने अबतक 169 मैचों में 575 चौके जड़े हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 493 चौकों के साथ सुरेश रैना है. रैना ने यह मुकाम 193 मैचों में हासिल किया है. वहीं, चौथे नंबर पर 154 मैचों में 491 चौकों के साथ गौतम गंभीर काबिज हैं.
सुरेश रैना से आगे निकल सकते हैं डेविड वॉर्नर-
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अबतक 135 मैचों में 485 चौके जड़े हैं. वॉर्नर इस लिस्ट में सुरेश रैना को इसी सीजन में पीछे छोड़ सकते हैं. दरअसल, इस सीजम में सुरेश रैना नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में वॉर्नर, रैना के इस रिकॉर्ड को पार कर सकते हैं. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 197 मैचों में 453 चौकों के साथ छठे नंबर पर हैं.
IPL 2020: गौतम गंभीर बोले- RCB के साथ नहीं है KKR का कोई मुकाबला, हुए बुरी तरह ट्रोल
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर विराट-
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. विराट ने 187 मैचों में 38.77 की औसत और 131.26 के स्ट्राइक रेट से 5777 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना है, जिन्होंने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 197 मैचों में 5158 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. शिखर धवन 169 मैचों में 5044 चौथे नंबर पर हैं. टॉप पांच की लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी हैं, डेविड वॉर्नर. वह इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने अबतक 135 मैचों में 5037 रन बनाए हैं.