पंजाब के प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव, मिस्ट्री स्पिनर की होगी प्लेइंग इलेवन में वापसी

 इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन की धमाकेदार शुरुआत करने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब इस वक्त पायदान पर सबसे नीचे खिसक गई है। 5 मैचों में से चार हारने के बाद अब टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। टूर्नामेंट के 22 वें मुकाबले में दोनों टीमें आज शाम दुबई में आमने सामने होंगी।

पिछले तीन मैचों में मिली हार के बाद किंग्स की टीम में दो बदलाव पक्के लग रहे हैं। अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान को क्रिस जॉर्डन की जगह मौका दिया जा सकता है तो वहीं गेंदबाज इशान पोरेल को हरप्रीत बरार की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

ओपनिंग में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी लय में है। मिडिल आर्डर में टीम को मनदीप सिंह, निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल पर बड़ा स्कोर करने की जिम्मेदार रहेगी। सरफराज खान को भी मिल रहे मौके का फायदा उठाना होगा। गेंदबाजी में मुजीब उर रहमान को मौका मिल सकता है। उनके आने से रवि विश्नोई को काफी मदद मिलेगी। इशान पोरेल तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल को मजबूती देंगे।

हैदराबाद की बात करें तो डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक ओपनिंग जोड़ी है। मिडिल आर्डर में मनीष पांडे, केन विलियमसन के अनुभव के साथ अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग जैसे युवा मौजूद हैं। गेंदबाजी में राशिद खान के साथ युवा अब्दुल सदम है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार को बाहर होने से फर्क जरूर पड़ा है लेकिन सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन के साथ अनुभवी संदीप शर्मा मौजूद है।

हैदराबाद की टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com