Google ने इन सस्ते स्मार्टफोन में लॉन्च किया खास कैमरा फीचर, जानिए पूरा विवरण

Google ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए नाइट मोड सपोर्ट रोलआउट किया है। जिसकी मदद से अब यूजर्स कंपनी के सस्ते स्मार्टफोन में भी शानदार फोटोग्राफी का मजा ले सकते हैं। खास बात है कि यह फीचर आपको कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो क्लिक करने में मदद करेगा। बता दें कि इन कैमरा फीचर्स को एंड्राइड गो वर्जन पर आधारित स्मार्टफोन के लिए रोलआउट किया गया है। आइए जानते हैं इस फीचर्स के बारे में डिटेल से….

Google ने एंड्राइड गो वर्जन के लिए रोलआउट होने वाले नए फीचर की जानकारी ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की है। ट्वीट में बताया गया है कि कंपनी एंड्राइड गो वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए नाइट मोड फीचर लेकर आई है। अब यूजर्स कम रोशनी में शानदार फोटो क्लिक कर सकेंगे। कंपनी ने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है और इसमें बताया गया है कि इस फीचर का उपयोग करके आप बिना फ्लैश के कम रोशनी वाली जगहों पर बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं।

सामने आए वीडियो में Google के प्रोडक्ट मैनेजर प्रणय भाटिया ने कहा कि ‘अक्सर कम रोशनी में अच्छी फोटो के लिए आपको अच्छे एक्सपोजर और नॉइज रिडक्शन की आवश्यकता पड़ती है। ये फीचर कम कीमत वाले एंड्राइड स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं होते। यूजर्स की इसी समस्या को दूर करने के लिए Camera Go ने एंट्री लेवल एंड्राइड गो वर्जन वाले स्मार्टफोन के लिए खास कैमरा मॉड्यूल तैयार किया है।’

https://twitter.com/Android/status/1313212774047248384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1313212774047248384%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Ftechnology%2Ftech-news-good-news-for-android-phone-users-google-rollout-night-mode-feature-for-android-go-entry-level-smartphone-20848031.html

सबसे पहले इन स्मार्टफोन को मिलेगा नया फीचर

Google ने ट्वीट में यह भी खुलासा किया है कि सबसे पहले नाइट मोड फीचर Nokia 1.3, Wiko Y61 और Wiko Y81 स्मार्टफोन को मिलेगा। इसके बाद इसे अन्य एंड्राइड गो वर्जन पर आधारित स्मार्टफोन में उपलब्ध कराया जाएगा। प्रणय भाटिया ने यह भी कहा कि ‘Camera Go में नाइट मोड मल्टीपल फोटो कैप्चर कर सकता है। इसके लिए यूजर्स बर्स्ट फोटोग्राफी का उपयोग करते हुए एक साथ कई पिक्चर्स क्लिक करके उन्हें मर्ज करेंगे जिसके बाद एक शार्प फोटो आउटपुट आएगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com