आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह हाथरस में पीड़िता के घर पहुंचे हैं. लगातार बीते दिनों में राजनेता यहां आए हैं. अभी संजय सिंह पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं.

देश के अलग-अलग हिस्सों में हाथरस कांड को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. चेन्नई में सोमवार शाम को डीएमके की ओर से राजभवन की ओर मार्च निकाला जाएगा. इसमें पार्टी की महिला विंग हिस्सा लेगी.
तहसीन पूनावाला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को हाथरस केस को लेकर चिट्ठी लिखी है. तहसीन पूनावाला ने अपील की है कि इस मामले की जांच अदालत की निगरानी में हो, साथ ही परिवार को सुरक्षा दिलाई जाए.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद लगातार हलचल जारी है. प्रदेश सरकार की ओर से इस पूरे मामले की सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है.
साथ ही एसआईटी की ओर से भी जांच चल रही है. जांच से अलग राजनीतिक घटनाक्रम भी जारी है. राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के बाद कई राजनेता और पार्टियों के लोग हाथरस पहुंच रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal