दिबियापुर के सेहुद गांव में गुरुवार दोपहर ह्रदयविदारक घटना के बाद देर रात शवों का पोस्टमार्टम हुआ। जिसमें ये बात सामने आई थी कि बच्चियों की गला दबाकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को मृतका के मायके सहायल के गांव अमानपुर ले गए। घटना से गांव का प्रत्येक व्यक्ति स्तब्ध था। ऐसी दर्दनाक घटना के बारे में जिसने भी सुना वह अचंभित रह गया। लोगों की आंखों से आंसू रुक ही नहीं रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हुए खुलासे के बाद आक्रोशित मृतका के भाई का कहना है कि ससुरालियों ने बहन को मारा नहीं, लेकिन बेटी पैदा होने पर झगड़ा कर उसे मजबूर तो कर दिया। मृतका के पिता सिपाही लाल ने बताया कि वह अपने समधी का इंतजार कर रहे है अगर आते है तो ठीक नहीं तो फिर ऐसे ही अंतिम संस्कार करेंगे।
गांव में पुलिस तैनात
तनाव को देखते हुए अमानपुर गांव में पुलिस फोर्स भेज दी गई है। इधर सेहुद गांव में भी पुलिस तैनात है। सीओ सुरेंद्र नाथ ने बताया किसी प्रकार का तनाव और विवाद से बचने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगा
पति को अंतिम संस्कार में जाने से रोका
दिबियापुर थाने में पुलिस हिरासत में मृतका के पति कुलदीप ने अंतिम संस्कार में जाने की इच्छा जताई। जिस पर पुलिस ने मना कर दिया। पुलिस का कहना है कि अभी माहौल आक्रोशपूर्ण है, इसलिए नहीं भेजा गया।