10 करोड़ हिंदू परिवारों को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से जोड़ने का काम करेगी विश्व हिंदू परिषद

अयोध्या में बाबरी विध्वंस पर सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आने के बाद संघ परिवार आगे की तैयारी में जुट गया है. विश्व हिंदू परिषद ने एक बैठक करके योजना बनाई है कि राम मंदिर को लेकर गांव-गांव जन जागरण अभियान चलाने का काम करेगी. वीएचपी ने इस अभियान के जरिए देश के 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है.

वीएचपी जल्द ही जन जागरण अभियान का औपचारिक ऐलान करेगा और जनवरी से इस मिशन को लेकर जमीन पर उतरेगा. विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में चलने वाले इस अभियान की बागडोर पर्दे के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हाथ में होगी.

इस अभियान के जरिए संघ परिवार के लोग गांव-गांव जाकर राम मंदिर से लेकर ढांचा विध्वंस तक विपक्ष की साजिशों के बारे में जनता को बताने का काम करेंगे. इसके साथ उनसे राम मंदिर निर्माण से जुड़ने का आग्रह भी करेंगे.

विश्व हिंदू परिषद इस अभियान के जरिए देश के 5 लाख गांव के 10 करोड़ हिंदू परिवारों को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से जोड़ने का काम करेगी.

संघ परिवार से जुड़े हुए तमाम वैचारिक संगठन भी इस अभियान में सहयोग करेंगे. उत्तर प्रदेश के काशी, कानपुर, अवध, ब्रज, मेरठ, आगरा के सभी प्रांत के जिलों के गांवों में जनजागरण किए जाने का लक्ष्य वीएचपी ने रखा है.

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है और बाबरी विध्वंस पर भी सीबीआई अदालत का फैसला आ चुका है, जिसमें सभी को बरी कर दिया गया है.

यही वजह है कि अब वीएचपी ने इस मुद्दे को धार देने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की योजना बनाई है. 1984 से राम मंदिर को लेकर वीएचपी ने देश भर में अभियान चलाया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com