केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील द्वारा सीबीआई जांच की निंदा करने पर शनिवार को कहा, ‘हमें ड्रग के खतरे और इसकी तस्करी को खत्म करने की जरूरत है।नार्कोटिक्स क्राइम ब्यूरो (NCB) को इसकी जांच करनी चाहिए और सीबीआई को भी जल्द इस मामले में निष्कर्ष निकालना चाहिए।

सीबीआई को सुशांत मौत मामले में नए ड्रग एंगल की जांच करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘हमने सुना है कि 8 जून को पार्टी के दौरान सुशांत सिंह की मैनेजर दिशा सलियान का उनके घर पर उत्पीड़न हुआ। इसलिए सीबीआइ को इस मौत के मामले की जांच कर जल्द से जल्द निष्कर्ष निकालना चाहिए।’
उल्लेखनीय है कि 8 जून को दिशा सालियान की उनके अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। दिशा सालियान, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रह चुकी थीं। उसके बाद 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भी मोत हो गई। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
सुशांत मामले में ड्रग एंगल का जांच कर रहे NCB ने बुधवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खमबट्टा और सेलिब्रिटी मैनेजर श्रुति मोदी को समन किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal