आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य तक के सभी सीटों पर आप समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे। इसके मद्देनजर दिसंबर तक वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने का कार्यक्रम तय किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी प्रदेश में अब तक 345 विधानसभा क्षेत्रों में 25-25 सदस्यीय विधानसभा कमेटियों का गठन कर चुकी है। शेष 58 विधानसभा कमेटियों का गठन भी जल्द कर लिया जाएगा। जबकि सभी जिला इकाइयों, स्टेट कमेटी को सक्रिय कर दिया गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग की है। वहीं, दिलीप पांडेय ने कहा कि प्रदेश की जनता जातिगत राजनीति से आजिज आ चुकी है। इसलिए वह इसे अब खुद ही खत्म करेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 150 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यालय खोले जा चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal