जम्मू-कश्मीर में कश्मीर जोन पुलिस ने शुक्रवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया है। उनके पास के भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं। पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसी मुठभेड़ में आज सुबह बिजबेहारा के सिरहामा गांव में दो आतंकियों को मार गिराया गया।
इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अब भी जारी है। सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों में से एक उच्च स्तरीय कमांडर है जो पिछले तीन साल से सक्रिय था।
इससे पहले एक अन्य अधिकारी ने बताया था कि पुलिस की संयुक्त टीम, सेना की 03 आरआर और सीआरपीएफ को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि जैसे ही पुलिस और सेना की टीम संदिग्ध जगह पर पहुंची, वहां पहले से छिपे हुए आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। इसका टीम ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।