सहरसा : जब हवस की आग और अवैध संबंध की चिंगारी भड़कती है तो संवेदनशील से संवेदनशील रिश्ते भी जलकर खाक हो जाते है.

भाजपा सरकार ने लिया धर्म विरोधी फैसला, ऑफिसों से खत्म होगा देवी-देवताओं का अस्तित्व
ऐसा ही एक मामला बिहार में सामने आया है जहा एक युवक ने अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध की करतूत पर पर्दा डालने के लिए अपनी बीवी और दो बच्चो को ज़िंदा जलाकर मार डाला. बाद में इस वारदात को छिपाने के लिए तीनो के शवो को घर में ही दफ़न कर दिया. पुलिस ने तीनो शवो को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अवैध संबंध के चलते रिश्तो की चिंदिया उधेड़ने वाला यह शर्मनाक मामला सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र का है. यहां के पुरैनी गांव में एक युवक का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध चल रहा था. आरोपी युवक शादीशुदा और उसके दो बच्चे भी थे इसके बाद भी वह अपनी भाभी के साथ रात गुजरता था. हवस की आग में जल रहे देवर भाभी ने कभी कल्पना भी नही की होगी कि एक दिन उनके इस नापाक रिश्ते का घिनौना सच सबके सामने आ जाएगा.
पत्नी ने जब अपने पति को चचेरे भाई कि पत्नी के साथ रंगरेलिया मानते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया तो घर में विवाद बढ़ने लगा. हर दिन आरोपी युवक और उसकी पत्नी के बीच भाभी के साथ अवैध संबंध को लेकर विवाद होने लगा. एक दिन इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने अपनी पत्नी और 6 साल के सत्यम व 3 वर्षीय सोनम को घर में बांध दिया और फिर इसके बाद उन्हें ज़िंदा आग के हवाले कर दिया.
नोटबैन के बाद और चुनाव से पहले आए आंकड़े, नतीजे देख मोदी विरोधियो के छूटेंगे पसीने
इतना ही नही तीनो की लाशो को ठिकाने के लगाने के लिए उन्हें घर में ही दफन कर लिया. पुलिस ने शुक्रवार को घर से तीनो के अधजले शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. मृतिका के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर 10 लोगो को नामजद आरोपी बनाया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal