BCCI के नियमों की वजह से क्रिकेटर से कोच बनेगा KKR का ये खिलाड़ी, हो गया ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2020 के सीजन के लिए कोलकात नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने एक क्रिकेटर को आइपीएल की नीलामी में खरीदा था, लेकिन बीसीसीआइ के नियमों की वजह से अब इस खिलाड़ी को आइपीएल खेलने का मौका नहीं मिलेगा। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा उम्र में आइपीएल खेलने वाले 48 वर्षीय लेग स्पिनर प्रवीण तांबे हैं, जिन्हें आइपीएल के लिए अयोग्य घोषित किया गया है।

हालांकि, प्रवीण तांबे के लिए अच्छी खबर ये है कि ये खिलाड़ी अभी भी कोलकाता की टीम के साथ जुड़ा रहेगा। बीसीसीआइ के नियमों की वजह से एक क्रिकेटर के तौर पर तो नहीं, बल्कि एक कोचिंग स्टाफ के सदस्य के तौर पर KKR टीम में इस खिलाड़ी को जगह मिली है। केकेआर टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि प्रवीण तांबे यूएई में टीम को कोचिंग स्टाफ के सदस्य के तौर पर ज्वाइन करने वाले हैं।

दरअसल, प्रवीण तांबे ने विदेशी टी20 और टी10 लीग में हिस्सा लिया था। इस वजह से बीसीसीआइ ने उनको IPL 2020 के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ उन खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए अनुमति नहीं देती है जो भारत में घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते हों और आइपीएल खेलना चाहते हों। वहीं, अगर कोई खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलना चाहता है तो उसे भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना होगा।

48 वर्षीय प्रवीण तांबे ने बीसीसीआइ की बिना इजाजत लिए विदेशी लीग में हिस्सा लिया था। यहां तक कि कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल के 2020 के सीजन में वे त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे, जिसके कोच ब्रैंडन मैकुलम थे। टीम ने खिताब जीता। ये टीम भी शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम है। ऐसे में केकेआर और टीकेआर के सीईओ ने कहा है के मैकुलम के साथ केकेआर को यूएई में ज्वाइन करेंगे और कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com