अमेरिका के संक्रामक रोग सलाहकार एंथनी फॉसी का कहना है कि कोरोना वैक्सीन मिलने के बावजूद 2021 के अंत तक सामान्य जीवन की वापसी की उम्मीद नहीं है।
फॉसी ने कहा, यदि आप कोविड-19 से पहले के जीवन की बात कर रहे हैं, तो यह फिलहाल मुश्किल है। इसका अंदाजा इसी से लगाएं की शायद सामान्य जीवन अगले साल के अंत तक भी वापसी न कर सके।उम्मीद है कि वैक्सीन बन जाएगी और जीवन को सामान्य करने में मदद करेगी लेकिन उतना नहीं जितना हम उम्मीद कर रहे हैं।
ग्लोबल फाइट वेबिनार नामक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वह बोले, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग को इस साल के अंत या अगले साल के शुरुआत में वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल का अधिकार मिल सकता है।
लेकिन वैक्सीन हर किसी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकेगी। बड़ी आबादी के टीकाकरण के लिए समय लगेगा और इसमें 2021 भी गुजर सकता है।
फॉसी ने कहा, कोरोना वायरस के टीकों को ठंडा रखना कई देशों के लिए बड़ी चुनौती होगी। कोरोना टीके जमे होने की स्थिति में रखने होंगे। कोल्ड स्टोरेज कई देशों में अब भी बड़ा मुद्दा है।