उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 के नतीजों की घोषणा कर दी है। कुल 988 पदों के लिए हुई इस भर्ती में 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है।
योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से 12 पद खाली रह गए हैं। पीसीएस 2018 में अनुज नेहरा ने टॉप किया है। जबकि संगीता ने दूसरा और ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
पीसीएस 2018 टॉपर
रैंक नाम निवास
1 अनुज नेहरा पानीपत, हरियाणा
2 संगीता राघव गुरुग्राम, हरियाणा
3 ज्योति शर्मा मथुरा, उत्तर प्रदेश
4 विपिन कुमार जालौन, उत्तर प्रदेश
5 कर्मवीर केशव पटना, बिहार
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
