बिग बॉस10 में सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम। रिएलिटी शो के सभी सीजन में उनसे ज्यादा बदतर और बेकार हरकते करने वाला कोई प्रतिभागी नहीं रहा। खुद को भगवान कहने वाले बाबा को साथी कंटेस्टेंट बानी जे और रोहन मेहरा पर यूरिन फेंकने के बाद घर से बाहर कर दिया गया था।
खुद की तरफ दर्शकों का ध्यान बटोरने के लिए वो किसी भी हद तक चले जाते थे और यहां तक कि शो के होस्ट सलमान खान से भी उनकी कहा-सुनी हुई थी। अब पता चला है की बाबा के फिनाले का हिस्सा बनने के दावे की जब जांच की गई तो पता चला कि सच एकदम उल्टा है।
बिग बॉस की टीम से एक सूत्र ने इस बात को कंफर्म किया है कि बाबा को शो के ग्रैंड फिनाले में नहीं बुलाया गया है। यह सुनिश्चित है कि वो 28 जनवरी को नहीं आ रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal