उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की रैपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे जल्द ही एम्स में भर्ती होंगे। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने अपील की है कि जो लोग और पत्रकार उनके संपर्क में आए हैं वे खुद ही आइसोलेट हो जाएं। वही, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। उनके बेटे और भतीजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण मंत्री कौशिक शनिवार शाम से पांच दिन के लिए खुद ही आइसोलेट हो गए थे। इससे पहले मंत्री ने जनसमस्याएं सुनने के साथ मायादेवी मंदिर में हवन में हिस्सा लिया था। कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर अपने मांग पत्र भी दिए। सूत्रों का कहना है कि मंत्री का एक करीबी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
इसके बाद मंत्री कौशिक ने कहा कि अब वे पांच दिन तक किसी से नही मिलेंगे। मंत्री के आइसोलेट होने की खबर मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया। मालूम हो कि इससे पहले तीन दिन तक आइसोलेट रहने के बाद कैबिनेट मंत्री एक सितंबर को बाहर आए थे।
रुड़की में एलआईयू के एक कर्मचारी समेत 40 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। एलआईयू कर्मी के पॉजिटिव होने पर बीटी गंज पुलिस चौकी को सैनिटाइज किया गया। साथ ही संपर्क में आने वाले कर्मचारियों के भी सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है। वहीं, शहर और देहात में मिले अन्य को अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
रुड़की और देहात में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है तो केस में बढ़ रहे हैं। रविवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बीटी गंज पुलिस परिसर स्थित एलआईयू के दफ्तर में एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। कर्मी को घर में ही होम आइसोलेट कर दिया है। साथ ही संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की सैंपलिंग लेने की तैयारी की जा रही है।
वहीं, रुड़की और देहात क्षेत्र में 39 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित कर सैंपलिंग लेने की तैयारी की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal