डॉक्टर कहता है सुबह जल्दी उठो उम्र बढ़ती है…
लेकिन आपने कभी ये सोचा कि एक मुर्गा सुबह जल्दी उठता है…
और शाम को शहीद हो जाता है…
वहम से बचो, आराम से उठो…
आरामदायक विभाग द्वारा जनहित में जारी…!!!
मोतीलाल: मेरे लिए कोई अच्छी-सी लड़की का रिश्ता बता…
धोतीलाल: यार, मेरी नजर में एक लड़की है बी. कॉम की…
मोतीलाल: यार किसी भी कोम की हो…
पर लड़की पढ़ी-लिखी होनी चाहिए…!!!
रहिमन इस संसार में भांति-भांति के लोग…
चैट किया संतोषी से निकल गया संतोष…!!!
दुनिया में हर सवाल का जवाब 3 तरह से दिया जाता है…
हां, ना, शायद …
पर मेरे पास चौथा भी है, तुझे बड़ा पता आहै…
अधिकारी: रामलाल 30 साल से तुम मेरे लिए कॉफी ला रहे हो
एक बूंद भी गिराए बिना…
आप इन सीढ़ियों पर कैसे प्रबंधन करते हैं …?
रामलाल: सर, सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले मैं एक बड़ा घूंट भर लेता हूं…
जैसे ही मैं ऊपर आ जाता हूं, मैं उसे वापस डाल देता हूं…
रामलाल की विदाई पार्टी कल है…!!!
कोरोना की अब तो हद हो गई…
आज हमारे दूधवाले ने पूछा: कल से आपकी Immunity बढे़ ऐसा दूध लाऊ?
1 lit.पर 10 ₹ ज्यादा देने होंगे…
अरे, ये कैसा दूध है…?
ऐसी गाय का दूध जिसे हम रोज़ नींबू और संतरा खिलाते हैं…
इससे दूध में Vitamin C मिले
रोज सुबह 1 घंटा धूप ️में खड़ी रखते हैं तो उसके दूध में Vitamin D भी होता है…
तो अब आप ये दूध पीते हैं तो आपकी immunity बढ़ती हैं…
भाई, तू ही रह गया था… तू भी लूट ले..!!!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal