निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा
सोमवार को बाजार में गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,58,32,220.15 करोड़ रुपये था, जो आज 4,08,591.41 करोड़ रुपये घटकर 1,54,23,628.74करोड़ रुपये हो गया.
इससे पहले, जीडीपी आंकड़ों से पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने मिली थी. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा उछाल दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी भी 130 अंकों से ज्यादा चढ़ा. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को S&P 500 में लगातार छठे दिन तेजी रही. जबकि डाउ जोंस में भी 160 अंकों का उछाल देखने को मिला था. आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार है.
GDP के आंकड़ों पर रहेगी नजर
आज सोमवार 31 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष में देश की पहली तिमाही के लिए जीडीपी डाटा यानी आर्थिक विकास दर के आंकड़े जारी किए जाएंगे. कोविड-19 के दौर में देश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर इन आकंड़ों से बहुत हद तक साफ होगी. जीडीपी के आंकड़ों पर बाजार और निवेशकों की भी नजर रहेगी. आरबीआई से लेकर तमाम रेटिंग एजेंसियां जीडीपी में बड़ी गिरावट की आशंका पहले ही दर्ज करा चुकी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal