इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। शुक्रवार रात खेले गए मुकाबले में एक पारी का खेल होने के बाद बारिश ने खलल डाली और मैच रद करने का फैसला लिया गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर टॉम बैंटन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 16.1 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैनचेस्टर में खेले गए टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 2 रन बनाकर इमाद वसीम की गेंद पर उनको कैच दे बैठे। इसके बाद डेविड मलान ने टॉम बैंटन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने स्कोर को 74 रन तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर मलान 23 रन पर रन आउट होकर वापस लौट गए।
बैंटन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। 42 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्का जमाते हुए उन्होंने 74 रन की पारी खेली। इसके बाद बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए। कप्तान इयोन मॉर्गन (14), मोइन अली (8), सैम बिलिंग्स (3) रन बनाकर आउट हो गए। 16.1 में बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा और इसके बाद दोबारा इसे शुरू नहीं किया जा सका।
इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया का पहला अभ्यास मैच बारिश में धुला
इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का अपनी टीम के खिलाडि़यों के बीच खेला गया पहला अभ्यास मैच शुक्रवार को बारिश की वजह से रद हो गया। इस टी-20 मैच में एक टीम की कप्तानी नियमित कप्तान आरोन फिंच कर रहे थे तो दूसरी टीम की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे थे। फिंच एकादश के 150 रनों के जवाब में जब खेल रोका गया तो कमिंस एकादश ने बिना नुकसान के 60 रन बनाए थे। दोनों टीमों के मिलाकर कुल 25.5 ओवर ही फेंके जा सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को दो टी-20 अभ्यास मैच खेलेगी।