राजस्थान के नए प्रभारी महासचिव अजय माकन 30 अगस्त को जयपुर आएंगे. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि अजय माकन का दौरा दो चरणों में होगा. फिलहाल माकन तीन दिन के दौरे पर पहुंचेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अजय माकन के दौरे की शुरुआत जयपुर संभाग से होगी. 31 अगस्त को माकन, जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के अन्य मंत्री और विधायकों से मुलाकात करेंगे.
गोविंद सिंह डोटासरा के मुताबिक अजय माकन एक सितंबर को जयपुर संभाग और दो सितंबर को अजमेर संभाग के नेताओं से मिलेंगे. माकन इस मीटिंग में सरकार के घोषणापत्र को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी विवेक बंसल और तरुण कुमार भी इस दौरे के दौरान अजय माकन के साथ मौजूद होंगे.
बता दें, राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसी महीने तीन सदस्यीय कमेटी घोषित करने के साथ राज्य के प्रभारी पद से अविनाश पांडे को हटाकर अजय माकन को जिम्मेदारी सौंपी थी.
कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व राजस्थान के मामले को स्थाई तौर पर सुलझाना चाहता है. ऐसे में बहुत जल्द राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल में फेर बदल कर गहलोत और पायलट समर्थकों को संतुष्ट किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट से सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा हटाए जाने के बाद मंत्रिमंडल में कुल 22 मंत्री बचे हैं. इनमें मास्टर भंवरलाल मेघवाल कोमा में हैं और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
ऐसे में इन दोनों नेताओं की कैबिनेट से छुट्टी हो सकती है. इतना ही नहीं गहलोत सरकार अपनी कैबिनेट से भी करीब 5 मंत्रियों की छुट्टी कर सकते हैं. इस तरह से करीब 15 मंत्रियों की जगह खाली हो सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal