चिंगारी एप को आत्मनिर्भर भारत एप चैलेंज में पहला इनाम मिला अब मोदी सरकार 20 लाख रूपए देगी

एक साथ 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज का एलान किया था जिसके तहत तमाम डेवलपर्स और आईटी कंपनियों ने अपने एप को लेकर आवेदन किए थे। अब सरकार ने इस चैलेंज के विजेताओं की घोषणा की है।

चाइनीज एप्स बैन होने के बाद भारतीय शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी (Chingari) को काफी फायदा हुआ था। रातों-रात लाखों लोगों ने इस मेड इन इंडिया एप को डाउनलोड किया। वहीं अब चिंगारी एप को एक उपलब्धि मिली है। चिंगारी एप को आत्मनिर्भर भारत एप चैलेंज में पहला इनाम मिला है। इसके तहत कंपनी को इनाम के तौर पर सरकार की ओर से 20 लाख रुपये मिलेंगे।

इस उपलब्धि पर चिंगारी एप के को-फाउंडर और सीईओ सुमित घोष ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें आत्मनिर्भर भारत के लिए आह्वान किया जिसे अमल में लाते हुए चिंगारी की टीम इस पर लगातार काम करती रही। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। हमें सोशल मीडिया श्रेणी में सबसे अच्छे एप के रूप में चुना गया है।’

बेस्ट सोशल मीडिया एप के लिए चुने जाने से पहले चिंगारी एप को टॉप-3 एप में चुना गया था। चिंगारी का मुकाबला मित्रों और शेयरचैट से था लेकिन ये एप फाइनल राउंड में क्वालिफाई नहीं कर पाए।

चाइनीज एप्स का भारत में विरोध शुरू हुआ तो सबसे पहले मित्रों (Mitron) सामने आया। बाद में मित्रों पर पाकिस्तानी कनेक्शन का आरोप लगा। कंटेंट पॉलिसी के उल्लंघन के कारण मित्रों एप को गूगल प्ले-स्टोर से हटा दिया गया, हालांकि कुछ दिन बाद गूगल प्ले-स्टोर पर एप मित्रों एप वापस आया। मित्रों एप भले ही पहले लॉन्च हुआ, लेकिन भारत में टिकटॉक को टक्कर चिंगारी (Chingari) एप ही दे रहा है।

महज 22 दिन में चिंगारी एप को एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया था। खास बात यह कि महज एक सप्ताह में प्ले-स्टोर पर टॉप टू फ्री एप में चिंगारी एप आ गया था। महज एक सप्ताह में चिंगारी एप को 25 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com