महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बड़ा बयान आने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई पुलिस से नाराज हो गई हैं. अनिल देशमुख ने सुशांत मामले में फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट से पूछताछ करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में महेश भट्ट का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जाएगा. साथ ही अनिल देशमुख ने ये भी कहा है कि इस केस में अब करण जौहर के मैनेजर से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे. उनके मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो खुद करण जौहर को भी हाजिर होने को कहा जा सकता है.
अब करण जौहर के मैनेजर से सवाल जवाब की बात कंगना रनौत को पसंद नहीं आई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी टीम के ट्विटर हैंडल के जरिए इस बारे में अपनी नाराजगी जताई. कंगना का कहना है कि करण के मैनेजर की बजाए उन्हें खुद क्यों नहीं बुलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आदित्य ठाकरे को भी आड़े हाथ ले लिया. कंगना ने कहा- तो करण जौहर के मैनेजर को समन भेजा गया है लेकिन आदित्य ठाकरे के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर को नहीं!! मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर की जांच को मजाक मत बनाओ.
बता दें कि कंगना रनौत, सुशांत सिंह राजपूत के केस में बॉलीवुड को खूब लताड़ने में लगी हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि मुंबई पुलिस उन्हें स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए नहीं बुला रही. पुलिस के मुताबिक कंगना को समन भेजा गया था. हालांकि कंगना रनौत की ट्विटर टीम ने उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल के व्हाट्सएप चैट को ट्विटर पर शेयर किया था. इसमें बताया गया कि कंगना को कोई समन नहीं भेजा गया. उन्होंने लिखा था- कंगना को अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर समन नहीं मिला है. हालांकि रंगोली को पिछले दो हफ्तों से अनाधिकारिक कॉल्स आ रहे हैं. कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं लेकिन हमें मुंबई पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. ये उन मैसेजेस का स्क्रीनशॉट है जो रंगोली ने मुंबई पुलिस को भेजे थे.
इसके बाद मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को फ्रेश समन भेजने का फैसला किया. हालांकि खबर ये भी थी कि 3 जुलाई को पुलिस ने कंगना के मुंबई के खार जिमखाना स्थित घर पर जो समन दिया था, उसके बाद कंगना ने एक बयान जारी करते हुए मुंबई आने से मना कर दिया. उन्होंने बताया था कि वह मनाली स्थित अपने घर पर मौजूद हैं और वर्तमान कोरोना हालातों के चलते बांद्रा पुलिस स्टेशन आकर बयान नहीं दे सकतीं.
कंगना रनौत के वकील इश्करन भंडारी ने बांद्रा पुलिस द्वारा जारी किए गए एक नोटिस का जवाब दिया था. कंगना ने अपने वकील के जरिए कहा कि वह 17 मार्च से ही मनाली वाले अपने घर में मौजूद हैं. पुलिस ने कंगना से अपील की है कि वह 27 से 31 जुलाई के बीच बांद्रा पुलिस स्टेशन आएं. इसपर उन्होंने वकील के जरिए कहा था वह महामारी के चलते अभी ट्रैवल नहीं कर सकती हैं. जारी किए गए बयान में ये भी कहा गया है कि अगर संभव हो सके तो किसी अधिकारी को मनाली भेजा जा सकता है जो वहां आकर उनका बयान दर्ज कर ले या जो पूछताछ करनी हो वो कर ले. ऐसे में अभी कंगना का बयान रिकॉर्ड होना बाकी है.